जिलाधिकारी ने किया पोषण माह के अन्तर्गत ग्राम जागाहेडी में बाल सुपोषण एवं बचपन दिवस उत्सव का शुभारम्भ


मुजफ्फरनगर- 05 सितम्बर 2019...  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज पोषण माह के पांचवे दिन विकास खण्ड बघरा के ग्राम जागाहेडी में बचपन दिवस एवं बाल सुपोषण उत्सव का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी द्वारा बचपन दिवस के अन्तर्गत माह में जन्म लेने वाले बच्चों का जन्मदिन पोषाहार के द्वारा बनाये गये हलवे के केक से मनाया गया एवं बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। जिलाधिकारी ने जन्म के पहले 1000 दिनो की महत्ता के बारे में बताया। उन्होने कहा कि बच्चें के गर्भ में आने से उसके 2 वर्ष के होने तक बच्चे के दिमाग का 80 प्रतिशत विकास हो जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि 6 महीने में बच्चे का बजन दुगना, एक साल में डेढ गुना हो जाता है इस प्रकार सम्पूर्ण जीवन काल में होने वाले मानसिक विकास का सर्वाधिक हिस्सा इसी आयु वर्ग में होता है। उन्होने कहा कि इसलिए इस आयु के समय बच्चों के पोषण साफ-सफाई पर ध्यान न देने से जिन्दगी भर के लिए उसके मानसिक विकास में शारीरिक विकास में, लम्बाई में कमी आ जाती है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश को स्वस्थ सम्पन्न शक्तिशाली बनाने के लिए स्वास्थ्य पोषित बच्चे और स्वस्थ सुपोषण बच्चों के लिए एनीमिया मुक्त माताओं, किशोरियों का होना जरूरी है इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन को जन आंदोलन के रूप दिये जाने के निर्देश दिये है।  
जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण माह के दौरान प्रत्येक दिन कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।  सितम्बर के प्रथम सप्ताह को पुरूष भागीदारी सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। आज बचपन दिवस बाल सुपोषण उत्सव में 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों का सामूहिक खाना आयोजित किया गया। जिसमें माताओं  द्वारा अपने अपने घर से स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाकर लाया गया और आंगनबाडी केन्द्र पर बच्चों को समूह में खिलाया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में समस्त 2274 आंगनवाडी केन्द्रो पर बचपन दिवस एवं बाल सुपोषण उत्सव मनाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना में स्वास्थ्य विभाग, पंचायतराज विभाग,खाद एवं रसद विभाग, शिक्षा विभाग आदि सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे है। 
इस अवसर भारत सरकार से आई  जल शक्ति अभियान की टीम ने भी ग्राम वासियों को जल संरक्षण के महत्व को विस्तार से बताया तथा जल बचाने की अपील भी की। 
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र प्रसाद, सीएमओ पीएस मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर कुमार धमेन्द्र सहित सभी जिला स्तरीय अधिाकरी उपस्थित रहे। सूचना विभाग, मु0नगर।