रमजान में जरूरत के सामान की घरों पर ही आपूर्ति की जाएगी।

 


 



 


तंजीम आमिर


मुजफ्फरनगर। आगामी कुछ ही दिनों में पवित्र रमजान शुरू होने वाले हैं जिनका  मुस्लिम समुदाय में विशेष महत्व है, जनपद में लॉक डाउन के चलते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन भी रमजान को सकुशल और घरों  में रहकर ही रमजान को संपन्न कराना चाहता है।इसी कड़ी में जगह-जगह  पुलिस प्रसासन मुस्लिम समाज के जिम्मेदार एवं प्रतिष्ठित लोगो के साथ मीटिंग कर रहा  है। इसी संदर्भ में नगर के मोहल्ला किदवई नगर में  जोकि सील एरिया है के चौकी इंचार्ज सतीश शर्मा ने मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठकर रमजान को लेकर बैठक की और कहा कि सभी लोग अपने घरों में अंदर ही रहकर रोजे रखे, तरावीह नमाज पढ़े, इबादत करें पूरी तरह लोक डॉन का पालन करें पुलिस प्रशासन भी पूरा सहयोग करेगा और जरूरत का जो भी सामान है वह होम डिलीवरी द्वारा आप तक पहुचाया जाएगा। किसी को कोई भी दिक्कत रमजान के पवित्र महीने में नहीं होने दी जाएगी लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करे और अपने अपने घरो में रहे सुरक्षित रहे।