गाज़ियाबाद में भगवान विश्वकर्मा एवं उनके वंशज हस्तपुस्तिका का 3 नवंबर को होगा विमोचन


गाजियाबाद। भगवान विश्वकर्मा एवं उनके वंशज पर लिखी गई धार्मिक ग्रंथों के साक्ष्यों पर आधारित हस्त पुस्तिका (वेदोक्त ब्राह्मण एवं वैदिक ब्राह्मण) का विमोचन 3 नवंबर दिन रविवार को मार्शल महल बैंकट हॉल निकट डायमंड फ्लाईओवर पांडव नगर गाजियाबाद में मध्यान्ह 12:00 बजे किया जाएगा। समाजसेवी आदित्य कुमार धीमान द्वारा लिखित भगवान विश्वकर्मा एवं उनके वंशज वेदोक्त ब्राह्मण/वैदिक ब्राह्मण धार्मिक ग्रंथों के साक्ष्यों पर आधारित विश्वकर्मा समाज के लिए हस्त पुस्तिका का विमोचन किया देश के सुविख्यात विद्वानों राजनेताओं एवम पत्रकारों के सानिध्य में किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए पुस्तिका के लेखक आदित्य कुमार धीमान ने बताया कि इस अवसर पर पदम विभूषण रघुनाथ महापात्रा, पदम भूषण राम वी0 सुतार प्रसिद्ध मूर्तिकार सरदार पटेल जी प्रतिमा के निर्माता, श्री सैम पित्रोदा भारत के संचार क्रांति के जनक, द्रोणाचार्य राज सिंह प्रसिद्ध कुश्ती कोच खिलाड़ी , डॉक्टर रामजी लाल जांगिड़ प्रसिद्ध पत्रकार एवं हिंदी पत्रकारिता के जनक, श्री राम आसरे विश्वकर्मा पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, श्री पीडीटी आचारी पूर्व लोकसभा महासचिव, श्री बाबूराम शर्मा विभाकर  प्रसिद्ध कवि एवं अनेक पुस्तक व काव्य के रचयिता आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे उन्होंने बताया कि यह पुस्तिका विश्वकर्मा समाज की हस्तियों एवम ऋषि मुनियों आदि का इतिहास बताने के लिए एक वरदान के रूप में साबित होगी।