मुज़फ्फरनगर। खतौली में श्री गुरु नानक देव महाराज जी के 550 साला प्रकाश पर्व पर पांच सरबत साँझा समागम की पाँचवी लड़ी मे महान कीर्त्तन दरबार का आयोजन श्री शिव मूर्ति मन्दिर कमैटी के तत्वाधान खतौली मे रात्रि 7से 10 बजे आयोजित किया गया ! जिसमे पंथ प्रसिद्ध रागी जत्था भाई गुरमीत सिंह परदेसी , भाई नितिन सिँह देवबन्द एवं भाई मनिंदर सिँह देहरादून द्वारा गुरुबानी कीर्त्तन से संगतों को निहाल किया गया ! गुरुद्वारा माता राममूर्ति के ज्ञानी सोहन सिँह जी ने रात्रि 10 बजे अरदास की उपरांत श्री शिव मूर्ति मन्दिर कमैटी के प्रबंधक एवं सेवादारो द्वारा संगतों को गुरु का अटुट लंगर छकाया गया !
महान कीर्त्तन दरबार मे गुरु घर के सर्वोच्च सम्मान सरौपाओ से गुरु जी श्री कृष्ण मंदिर , भाजपा एवं व्यापारी नेता अशोक बाटला , पंजाबी सिख नेता एवं समाजसेवी सरदार सतनाम सिँह हँसपाल ,सरदार प्रतीक सिँह जानू (यूथ भाजपा देहली), सिँह ब्रदर्स चेनल के CEO, श्री शिव मूर्ति मन्दिर कमैटी के अध्यक्ष राजेन्द्र तनेजा श्री राम मन्दिर कैमेटी अनिल मेहता अध्यक्ष, ज्ञानी गुरुवचन सिँह जी, मदन छाबड़ा ,एवं पत्रकार साथियों आदि को सम्मानित किया गया ! कार्यकम का सफल संचालन सरदार सतनाम सिँह कुटेजा खतौली द्वारा किया गया ! कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट सिँह ब्रदर्स .com द्वारा किया गया !
इस अवसर पर मुख्य रूप से सरदार गुरिंदर सिँह ,सरदार सतपाल सिँह पाली महासचिव श्री गुरु सिँह सभा , राजीव ग्रोवर , अशोक रहेजा , सरदार रवींद्र सिँह सोढ़ी , सरदार जोगिंदर सिँह सलूजा ,नितिन ग्रोवर , सरदार गगनदीप सिँह सलूजा , सरदार गुरुचरन सिँह , सरदार अवतार सिँह , सरदार ईश्वर सिँह , मंडन लाल गुम्बर , हरिओम टण्डन, दीपक सिँह चढ्ढा , गुलशन खुराना , राजेन्द्र तनेजा प्रधान शिव मूर्ति , मनोज भाटिया , आदेश बहन जी , राजकुमार ग्रोवर , जगदीश मटरेजा , ओम जी मोबाइल वाले सरदार महेंद्र सिँह , सरदार मनजीत सिँह आदि ने सेवा कर गुरु साहब की खुशियां प्राप्त की।
गुरुबानी कीर्तन से संगतों को किया निहाल