मुजफ्फरनगर। भारतीय अति पिछडा वर्ग संघष मोर्चा की बेठक को संबोधित करते राष्टिय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा हे की अब समय आगया हे की जात पात के चक्कर को छोड कर समस्त अतिपिछडो को अतिपिछडा जाति मानकर एकजुट हो जाना चहिय ओर अतिपिछडा वर्ग विरोधी जो ताकत है उनको अपनी ताकत का अहसास कराना चहिये आज तक हमने दूसरे समाज के लोगो को ताकत देकर सत्ता मे बेठाया हे ओर फिर उन्ही लोगो ने सत्ता मिलते ही शोषण करने की शुरुआत हमारे से ही की अतिपिछडो का विकास तो दूर पास बेठाना भी पसंद नही किया ऐसे लोगो से हमे सावधान रहने की आवशयकता हे ओर हमे अपने अति पिछडा वर्ग के लोगो को ही राजनीति व अन्य सेत्र मे आगे बढाना हे ताकि अतिपिछडा वर्ग भी आगे बढ सके वही यूवा वर्ग से भी बढ चड कर राजनीति मे हिस्सा लेने की अपील की गई
इस मोके पर महासचिव विनोद कशयप पूरन पाल सतीश सैनी उपध्य्क्ष देशपाल पाँचाल विनोद प्रजापति सचिव नरेश पाँचाल सुसील प्रजापति पवनपाल कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सुशील प्रजापति ओमपाल कश्यप अजय सेनी अंकुर पाल राकेश सेन आदि
पिछड़ों को एकजुट होना होगा: प्रजापति