चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने अपने 2 वर्ष के कार्यकाल को बताया सर्वोत्तम

मुजफ्फरनगर(अलर्ट न्यूज़) नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने अपने 2 वर्ष के कार्यकाल के अवसर पर प्रेस वार्ता में बताया कि मेरा 2 वर्ष का कार्यकाल नगरपालिका में सर्वोत्तम रहा है। मैंने जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर कराया है नगर में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक कराया है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता किसी प्रकार का नहीं किया गया है और न आगे किया जाएगा। अहिल्याबाई चौक एवं महामना मालवीय चौक का सौंदर्यीकरण भी बहुत अच्छे ढंग से कराया गया है। नगर में नालों एवं सड़कों का निर्माण का कार्य भी गुणवत्ता परक कराया गया है। नगर की जनता को कोई असुविधा ना हो उसके लिए सफाई व्यवस्था पर पूरी तरह से ध्यान दिया जा रहा है। हमने वे इक्विपमेंट जो हम किराए पर लेते थे अब नगर पालिका ने अपनी खरीद लिए है। आज नगर पालिका को रेवेन्यू की जरूरत है जो नगरपालिका की दुकानों एवं क्वार्टर का किराया है वह 50 सालों से नहीं बढ़ाएं, उनको बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है परंतु कुछ व्यापारी एवं कुछ राजनीतिक लोग उसमें अड़ंगा डाल रहे हैं। मेरा उन से निवेदन है कि नगर के विकास में सहयोग करें और राजस्व के रूप में दुकान और क्वार्टरों का जो किराया है उसको जमा कराएं। मुझे नगर की जनता से बहुत प्यार मिला है और मैं उसके लिए उसका धन्यवाद करती हूं। नगर में किए गए कार्यों में कहीं भी कोई  भेदभाव नहीं किया गया है और न ही भविष्य में किया गया जाएगा। मंत्रियों से मिल रहे सहयोग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे मंत्रियों का सहयोग मिल रहा है और भविष्य में भी मुझे मिलता रहेगाऐसी मुझे आशा है। हाउस टैक्स के एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि हाउस टैक्स self-assessment के द्वारा लगाया जा रहा है उसकी गणना करने में यदि किसी से कोई गलती हो गई तो वह सुधारी जा सकती है हमारा कार्य जनता को सुविधा उपलब्ध कराना है उसका शोषण करना नहीं है।