सशस्त्र झंडा दिवस पर कैडेटों ने बताएं पॉलिथीन के नुकसान

मुज़फ्फरनगर। 82 यूपी एन सी सी बटालियन मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जे के मलिक के दिशा निर्देशन में जनता इण्टर कॉलेज भोपा में सशस्त्र सेना झंडा दिवस एवं पलोजिंग डे के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समाज जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के लगभग 183 कैडिटो ने प्रतिभाग किया।
शनिवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस एवं पलोजिंग डे पर समाज जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए विधालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार जी ने कहा कि भारतवासी प्रति वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाते हैं। सर्वप्रथम वर्ष 1949 में पहला सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। यह दिन   भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु भारतीय नागरिकों से धन संग्रह के प्रति एक दिन है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर हुए धन संग्रह के तीन प्रमुख उद्देश्य है। जिनमें युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग, सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण और सहयोग हेतु तथा सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण हेतु। इस दिवस पर धन संग्रह सशस्त्र सेना के प्रतीक चिन्ह झण्डे को बांटकर किया जाता है। इस झंडे में तीन रंग लाल, गहरा नीला,हल्का नीला होते हैं जो भारतीय सेनाओं के तीनों अंगों को प्रदर्शित करते हैं। इससे पूर्व एन सी सी कैडिटो द्वारा उन्हें गार्ड आफ आनर देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात उन्होंने कैडिटो की लाईन ले आऊट
 का निरीक्षण किया। इसके पश्चात एन सी सी कैडिटो द्वारा सम्पूर्ण प्रांगण एवं निकटवर्ती संस्था स्वामी कल्याण देव महाविद्यालय तथा कस्बे में साफ़ सफाई अभियान चलाकर  पोलिथिन से मुक्त किया।कैडिटस द्वारा लगभग 170 किलोग्राम पोलिथिन साफ किया। इस दौरान कैडिटो ने समाज को जागरूक करने के लिए पोलिथिन से होने वाले नुक़सान से ग्रामीणों को अवगत कराया।कैडिटो को स्वयं तथा समाज को जागरूक करने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रभारी एन सी सी अधिकारी श्री रमन सिंह, हवलदार अमरत सिंह,  प्रशांत शर्मा,अभिनव राठी,फैसल खान,मौ समद, अभिषेक सहित सैन्य विभाग के अधिकारी एवं जूनियर एवं सीनियर वर्ग के लगभग 183 एन सी सी कैडिटस मौजूद रहे।